छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक व्हीकल वर्कशॉप में बुलडोजर के टायर में हवा भरते समय फटने से दो लोगों की मौत हो गई है। रायपुर के सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में 3 मई को हुई यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी ।
सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी को बड़े टायर में हवा भरते हुए दिखाया गया है। इस दौरान एक आदमी पर कुत्ता यहां चहलकदमी करते हुए दिखते हैं। खुशकिस्मती से कुत्ता और एक जींस पहले युवक कुछ सेकंड पहले ही यहां से निकलते हैं, वहीं इस दौरान बुल्डोजर का टायर फट जाता है।
सीसटीवी वीडियो के मुताबिक एक मजदूर बुल्डोजर के टायर में हवा भर रहा होता है। वह इसे मैन्युली चेक करता है कि टायर में कितनी हवा भर गई है। इस दौरान वह अपने एक अन्य साथी को बुलाता है जो टायर को दोनों हाथों से प्रेस करके देखता है की कहीं हवा कम तो नहीं है। इस दौरान हवा की मात्रा की जांच करने के लिए टायर को दो बार दबाता है, इसी दौरान टायर में विस्फोट होता है। पहला वाला शख्स इस टायर पर बैठा हुआ था, जिसके टायर फटते ही परखच्छे उड़ गए।
सीसटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे ये खौफनाक घटना घटी है। दृश्य में दिखाया गया है कि विस्फोट में दो लोग उड़ गए। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टायर फटने की घटना में मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले दोनों मजदूरों की मौत हो गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। प्रथम दृष्टया ये मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। हालांकि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। दो लोगों की इस खौफनाक घटना में हुई मौत से वर्कशाॉप में भय का माहौल है। घटना के बाद से ही वर्कशाॉप बंद है।
Leave a Reply