
संवाददाता
यूनिक समय, वृन्दावन। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
बताया जा रहा की गांव के नामजद लोगों द्वारा सड़क खोदकर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। विरोध करने पर आरोपियों ने ताबतोड़ फायरिंग कर दी । घटना में राजवीर की पीठ में दो गोली लगी।
उसकी मौत हो गयी। विवाद में मृतक की पत्नी समेत दो अन्य लोग भी घायल बताएं हैं । घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गयी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply