प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। सुरीर कोतवाली अंतर्गत ‘यमुना एक्सपे्रस वे’ पर डबलडैक बस को हाईजैक कर लूटने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने लुटे यात्रियों की मदद से दो लुटेरों के स्कैच भी जारी किए हैं, जिससे बदमाशों को पकड़ने में आसानी भी हो सके। हालांकि एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ रही हैं।
गौरतलब है कि 5-6 अप्रेल की रात्रि को दिल्ली से हमीरपुर जा रही बस में सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 89 के समीप सवारी बनकर बदमाशों की टोली चढ़ी थी।
बदमाशों ने कुछ ही देर में यात्रियों को आंतकित करते हुए लूटपाट शुरु कर दी थी। इस वारदात से पुलिस महकमे में ह़ड़कंप मच गया था। एडीजी राजीव कृष्ण ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के साथ मंत्रणा भी की। हर हालात में लुटेरों को पकड़ने पर जोर दिया।
जानकार बता रहे हैं कि एसएसपी ने नोएडा-आगरा की एसटीएफ, एसओजी, क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस टीम को लुटेरों का सुराग लगाने के लिए दौड़ा दिया है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि लुटेरे किसी दूसरे जिले के हो सकते हैं। उधर, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने वारदात को गंभीरता से लिया है।
पुलिस ने दो बदमाशों के स्कैच भी जारी किये। जनता से सहयोग की अपील की। सूचना देने वाले की पहचान छिपाने का आश्वासन भी दिया। यह भी कहा है कि बदमाशों की सूचना देने पर इनाम भी दिया जाएगा ।
Leave a Reply