
राजकीय सम्मान के साथ पैत्रिक गांव हुलवाना में दी जाएगी अंतिम विदाई आज
मथुरा। जाट का बेटा हूं, दुश्मन का सीना छलनी न कर दूं तो कहना…..कोसीकलां के गांव हुलवाना के रहने वाले शहीद रामवीर की ये बातें आज उनके दोस्तों को रूला रही है। गांव में कोहराम मचा है, रामवीर जब भी छुट्टी पर आते तो कहते मां… तुम देख लेना। आतंकियों से सामना होगा तो वो मेरे रहते कभी देश की सीमा में घुस नहीं सकेंगे। बस अगर मुझे कुछ हो जाए तो मेरे परिवार का ध्यान रखना। सेना की टुकड़ी उनका पार्थिव शरीर लेकर करीब एक बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेगी। अपने जिले के इस लाल को राजकीय सम्मान के साथ लाने के लिए योगी सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एयरपोर्ट पहुंच गए है। शहीद रामवीर सिंह को आज तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
Leave a Reply