नई दिल्ली। ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दरवार में उनसे भिड़ने और उसके बाद निलंबित होने वाली महिला शिक्षक को बिग बॉस से बुलावा आया है। अध्यापिका उत्तरा पंत बहुगुणा का कहना है कि उनको बिग-बॉस से बुलावा आया है। बहुगुणा ने बताया है कि सोमवार को उनके पास बिग-बॉस के निर्माताओं का फोन आया और उनसे कार्यक्रम का हिस्सा बनने को कहा गया। उत्तरा ने बताया कि उन्होंने बिग-बॉस का हिस्सा बनने के इनकार कर दिया क्योंकि उनके लिए घर चलाने और बच्चों की परवरिश ही सबसे अहम है।
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में उत्तरा बहुगुणा अपने ट्रांसफर को लेकर पहुंची थी। यहां उन्होने अपनी बात रखी तो मुख्यमंत्री ने उन्हें डांट दिया, जिस पर उनकी मुख्यमंत्री से बहस हो गई, जिसके बाद सीएम ने महिला शिक्षिका को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। उत्तरा पर जिस तरह से मुख्यमंत्री बिगड़े उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनको समर्थन मिला और मुख्यमंत्री की आलोचना हुई। उत्तरा के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उतरे थे और उनकी बात सुने जाने को कहा था।
Leave a Reply