![26mtrp29](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/07/26mtrp29-678x381.jpg)
वृंदावन। मथुरा.वृंदावन नगर निगम टीम की ओर अतिक्रमण एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरूद्ध जारी अभियान के क्रम में सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता ने जुगल घाट से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही चेतवानी दी गयी कि पुनरू दुकान के आगे सामान लगाने पर जब्तीकरण एवं जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरूद्ध अभियान के दौरान 1000 रुपए का जुर्माना एवं गन्दगी पर 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
Leave a Reply