Google Pixel 6A में फ़िंगरप्रिंट सेंसर बिना रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट से भी हो रहा है अनलॉक!

Google-Pixel-6A

Social Media पर एक यूज़र ने जानकारी दी है कि उन्होंने हाल ही में नया Google Pixel 6 स्मार्टफोन खरीदा था। सिक्योरिटी के लिहाज से उन्होंने फोन में केवल अपना ही फिंगरप्रिंट रजिस्टर्ड किया हुआ है। लेकिन अजीब बात यह है कि उनका फोन उनकी पत्नी भी अपने फिंगरप्रिंट के जरिए अनलॉक कर सकती है। यूज़र ने इस समस्या की जानकारी देते हुए वीडियो भी शेयर किया है। इसी तरह कई अन्य Social Media यूज़र्स ने भी इसी तरह की परेशानी की शिकायत की है।

आपको बता दें, हाल ही में कुछ यूज़र्स ने इस फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर यह भी शिकायत की थी कि वह बहुत स्लो काम कर रहा है और कई बार वह अनरिस्पॉन्सिव भी हो जाता है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कॉलिंग बग को लेकर Google Pixel 6 फोन खबरों में बना हुआ था। कुछ यूज़र्स ने शिकायत की थी कि इस फोन में बिना डायल करें अपने आप कॉल लग जा रही थी। यूज़र्स ने इसे घोस्ट कॉलिंग का नाम दिया था। हालांकि, कंपनी ने बाद में कहा कि वह इस समस्या के सुधार पर काम कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*