बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में घर के बाहर गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार रात गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं और उनके नाम विक्की गुप्ता और सुनील पाल हैं। दोनों रविवार की सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे थे और गोलीबारी करने के बाद वहां से फरार हो गए थे।
#WATCH | Gujarat: AR Zankant, Kachchh DSP says "Mumbai Police was investigating the case of firing outside the residence of actor Salman Khan. Mumbai Police informed the Kachchh Police that the two accused had reached Kachchh. Different teams were formed to catch the accused.… pic.twitter.com/5TP75cniSG
— ANI (@ANI) April 16, 2024
कच्छ के डीएसपी एआर जंकांत के मुताबिक, मुंबई पुलिस सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी मुंबई से 900 किमी दूर गुजरात के कच्छ की ओर रवाना हुए हैं। पुलिस ने तुरंत ही कच्छ की पुलिस से संपर्क किया और बताया कि दोनों आरोपी कच्छ पहुंच चुके हैं। जानकारी मिलने के बाद कच्छ पुलिस भी हरकत में आ गई और मंगलवार देर शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें बनाई थीं। रातभर चलाए गए ऑपरेशन के बाद पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है। फिलहाल प्राथमिक पूछताछ के बाद दोनों को मुंबई पुलिस के हाथ सौंप दिया गया है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के संपर्क में थे।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पूछताछ कर सकती है। जाहिर है कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। उसने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए एक्टर को धमकी दी थी और कहा था कि, ‘यह बस ट्रेलर था। इसके बाद गोली सिर्फ घर में नहीं चलेगी।’ बता दें अनमोल बिश्नोई ने पोस्ट के लिए जिस VPN नेटवर्क का इस्तेमाल किया था, उसका एड्रेस पुर्तगाल का पाया गया है।
Leave a Reply