![02](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/07/02-9-678x381.jpg)
फतेहपुर। यूपी में बीते दिनों लव जिहाद को लेकर कई मामले सामने आए है। इस बीच यूपी के फतेहपुर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। शहर के असलम खान ने धर्म छिपाकर मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली सिमरन पटेल 25 जुलाई 2020 को दुर्गा मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली थी। उसके बाद वह पीड़ित सिमरन के साथ रहकर दो सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा। जब आरोपी असलम की जानकारी पीड़ित युवती को पता चली तो वह 30 जून 2022 को उसे छोड़कर अपने घर फतेहपुर भाग गया। आरोपी के भागने के बाद सिमरन बुधवार को फतेहपुर पहुंची और असलम खान के विरुद्ध खागा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस के मुताबिक शहर की खागा कोतवाली इलाके के उमरा भोगलपुर गांव के रहने वाले असलम खान ने धर्म छिपाकर युवती से शादी की। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने पीड़िता को झूठा आश्वासन देकर घर वापस भेज दिया। युवती के शिकायत पत्र के अनुसार सिमरन पटेल मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के आधार तला क्षेत्र के महाराजपुर गांव की रहने वाली है। साल 2020 में असलम खान जबलपुर आया था, यहां आकर वह एक सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहा था। युवती भी उसी फैक्ट्री में काम करती थी। दोनों की मुलाकात यहीं हुई और युवक ने अपना धर्म छिपाकर सिमरन को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसने अपना नाम सिमरन पटेल को संजय बताया था। जिसके बाद दोनों ने शहर के ही दुर्गा मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली।
इस मामले में आरोपी असलम दो सालों तक किराए के मकान में सिमरन के साथ रहा और यहीं वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। सिमरन को 30 जून 2022 को पूरी सच्चाई पता चली तो आरोपी युवक युवती को छोड़कर अपने घर फतेहपुर आ गया। उसके ऐसा करने के बाद पीड़ित लड़की ने उसकी खोजबीन शुरू की और खोजबीन करते-करते फतेहपुर पहुंची और खागा कोतवाली में उसके विरुद्ध शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं युवती का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद झूठा आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया और आरोपी के खिलाफ केस भी नहीं दर्ज किया है।
Leave a Reply