सावधान: एक कपल को प्री वेडिंग शूट करवाना पड़ा महंगा, अचानक खुला बांध का गेट और सैलाब में फंस गई जान

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक कपल को प्री वेडिंग शूट करवाना काफी महंगा पड़ गया। रावतभाटा के चुलिया फॉल में एक कपल कैमरामैन और दोस्त के साथ प्री वेडिंग शूट करा रहा था। अचानक बांध के गेट खुल गए। इन लोगों ने सायरन की आवाज को नजरअंदाज कर दिया और पानी का बहाव तेज होते ही चार लोग चुलिया फॉल में फंस गए। बाद में पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया।

Rajasthan Chittorgarh couple pre wedding shoot Chulia Waterfalls trapped in flood due to water of dam UDT

मंगलवार सुबह ही ये लोग कोटा से आए थे। इनमें मंगेतर जोड़ा, कैमरामैन और एक युवती थी। ये लोग शूटिंग में व्यस्त थे। इसी बीच, राणा प्रताप सागर बांध के तीन गेट खुलने से जलप्रवाह बढ़ गया था। जिससे प्री वेडिंग शूट के दौरान चारों लोग पानी में घिर गए। बाद में फोटोग्राफर मुख्तार बाहर निकल आया और रावतभाटा पुलिस को सूचना दी। तीनों ने एक चट्टान पर बैठकर जान बचाई। काफी देर तक ये लोग बांध में पानी से घिरे चट्टान पर बैठे रहे। पुलिस ने बांध के गेट बंद कराए। जल प्रवाह कम होने के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने तीनों लोगों को 3 घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी करने पर 4 लोगों के खिलाफ शांति भंग में केस दर्ज किया है।

Rajasthan Chittorgarh couple pre wedding shoot Chulia Waterfalls trapped in flood due to water of dam UDT

प्रतिबंधित एरिया में प्री वेडिंग शूट कराने आया था जोड़ा
बताया जा रहा है मंगेतर आशीष गुप्ता जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर है। उनकी मंगेतर का नाम शिखा गुप्ता है। इनकी शादी 1 दिसंबर को होनी है। शादी से पहले यह जोड़ा अपने दोस्तों और फोटोग्राफर के साथ प्री वेडिंग शूट पर आया था। जिस बांध पर यह वेडिंग शूट हुआ, यह प्रतिबंधित क्षेत्र एरिया है। बता दें कि पिछले साल इसी जगह पार्टी करने गए बच्चों में से दो लड़के बह गए थे, जिनके बाद में शव मिले थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*