संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 8/9 से बुधवार की तड़के चुराए गए बच्चे को रेलवे पुलिस ने फिरोजाबाद में नगर निगम की एक पार्षद के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चा एक लाख 80 हजार रुपये में पार्षद दंपति ने खरीदा था। बच्चा बेचने वालों से पुलिस ने 85 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। गैंग ने कई और बच्चों को चोरी करना कबूल किया है।
राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक (आगरा) मौ. मुश्ताक अहमद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 24 अगस्त को तड़के स्टेशन पर परिवार के सोते समय बच्चे को चोरी किया गया था। स्टेशन के सीसीटीवी से मिली फुटेज से जानकारी की गई। पुलिस की कई टीमों ने लगातार मेहनत करके करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके बाद बच्चा चुराने वाले के तार एक दूसरे से जुड़ने लगे। हाथरस में बच्चे की खरीद-फरोख्त का सौदा हुआ। यहां रहने वाले बांकेबिहारी हॉस्पीटल के संचालक डा. प्रेम बिहारी और उनकी पत्नी दयावती को गैंग से जुड़ा पाया। पूछताछ में डाक्टर दंपत्ति ने पूरा राज उजागर कर दिया। बताया गया कि स्टेशन से चुराए गए बच्चे को फिरोजाबाद के कटरा पठानान निवासी कृष्ण मुरारी अग्रवाल और उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल को एक लाख अस्सी हजार रुपये में बेच दिया है।
डाक्टर ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक लाभ के लिए अपने गैंग के साथ मानव तस्करी करता है। निसंतान महिलाओं को अपनी एएनएम पूनम के माध्यम से बच्चों का सौदा कराता है। गैंग में पूनम के अलावा मंजीत पत्नी मानिक, विमलेश पत्नी संतोष भी शामिल हैं। यह लोग बच्चे को अपना बता कर ग्राहक को देती हैं। बच्चे को दीप कुमार ने मथुरा जंक्शन से चुराया था। पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर 85 हजार रुपये भी बरामद किए है। एसएसपी ने बच्चे को बरामद करने वाली टीम को 25 हजार का नकद इनाम दिया।
गौरतलब है कि गांव परखम निवासी करन सिंह की पत्नी राधारानी का मंगलवार की रात मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्य 8/9 पर सोते समय रात को बेटा चोरी हो गया था। प्रातः करीब छह बजे जब उसकी नींद खुली तो बच्चे को गायब देख महिला के होश उड़ गए। महिला अपने परिवार के साथ कासगंज पैसेंजर से मथुरा आई थी। बच्चा चोरी होने की रिपोर्ट बुधवार को थाना जीआरपी पर दर्ज कराई गई थी।
मथुरा। राष्ट्रीय खेल दिवस एलीट न्यू जेनरेशन इण्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया। प्रधानाचार्य अंकित खण्डेलवाल ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर श्रद्धापुष्प समर्पित किए। खेल प्रशिक्षक शुभम शर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में खेलों के महत्व को समझाया। उन्होंने मेजर ध्यानचन्द द्वारा खेल जगत में दिए गए उनके योगदान की जानकारी दी। खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। साथ ही सातवीं ग्रैंड ओपन नेशनल ताइक्वांडो चौंपियनशिप में एलीट स्कूल के छात्र विशाल (कक्षा 12) द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन किया गया। एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश चौधरी व ओएसडी सौरभ तिवारी ने झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया।
Leave a Reply