योगी सरकार ने फ्री राशन के बाद एक और कल्याणकारी योजना को किया बंद !

यूपी में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग की गरीब बेटियों के विवाह के लिए 20 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती थी। हालांकि यूपी सरकार ने व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना के पोर्टल को बंद करने के लिए एनआईसी को पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि इस योजना को मई में बजट में कोई पैसा नहीं दिया गया था। इससे पहले सरकार ने यूपी में फ्री राशन योजना को भी बंद कर दिया था।

गौरतलब है कि यूपी में माह में दो बार फ्री राशन बंट रहा था। इसमें एक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा नियमित राशन वितरण था तो दूसरा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का। हालांकि अब कार्ड धारकों को एक योजना में राशन का पैसा देना पड़ेगा। इस योजना में प्रदेश सरकार ने पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया है। जुलाई माह का राशन 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच में बांटा जाएगा। इसके लिए कार्डधारकों को गेहूं दो रुपए प्रति किलो और चावल तीन रुपए प्रति किलो के दर से दिया जाएगा। समस्त जिला पूर्ति अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

खाद्य व रसद विभाग के अपर आयुक्त अनिल दुबे की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई कि इस योजना में नेफेड के तहत मिल रहा एक किलो नमक, एक किलो चना, रिफाइंड आदि चीजों को मुफ्त में ही दिया जाएगा। हालांकि राशन का पैसा देना होगा। अभी तक इस योजना में पात्र गृहस्थी लाभार्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलो (2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल) जबकि अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 35 किलो (14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल) राशन दिया जाता था। आपको बता दें कि गृहस्थी लाभार्थी यूनिट संख्या तकरीबन 14.97 करोड़ और अंत्योदय कार्ड धारक यूनिट संख्या लभभग 1.31 करोड़ हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*