पंजाब में 40 अनाज गोदामों पर सीबीआई के छापे

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्‍या में किसान अब भी दिल्‍ली की सीमाओं पर बैठे आंदोलन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि ये कानून वापस लिए जाएं. हालांकि 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद कुछ किसान संगठन इस आंदोलन से खुद को अलग कर चुके हैं। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआईकी ओर से अनाज गोदामों पर बड़ी छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पंजाब के अलग-अलग हिस्‍सों में 40 अनाज गोदामों पर छापा मारा है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुरुवार रात को की गई है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमों ने इन 40 गोदामों में बड़ी मात्रा में रखे गए चावल और गेहूं के नमूने भी लिए हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम गुरुवार रात से ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी में कोई व्‍यवधान ना आए, इसके लिए अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है।

जानकारी सामने आई है कि जिन अनाज गोदामों में छापे मारे जा रहे हैं, उनके से कुछ गोदाम पंजाब खाद्यान्न संग्रहण निगम के हैं. इनके अलावा कुछ गोदाम पंजाब वेयरहाउसिंग और कुछ भारतीय खाद्य निगम के भी बताए गए हैं. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सीबीआई की टीमें पंजाब में किन क्षेत्रों में छापे मार रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*