नई दिल्ली। CBSE के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) आज जारी कर दिया है। इस बार का रिजल्ट 92.71 प्रतिशत आया है। एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय के नतीजे 98.93 परसेंट और केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट 97.04 फीसदी रहा है। सभी जोन में त्रिवेंद्रम टॉप पर है। बता दें कि कक्षा 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी। 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। ऐसे सभी छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
Leave a Reply