यूनिक समय, मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना को राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका एवं बृज छात्रावास को साफ सफाई उचित नहीं मिली। जगह जगह गंदगी फैली नजर आई।
सीडीओ ने सबसे पहले राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राउंड में पर्याप्त साफ—सफाई की व्यवस्था कराते हुए समतल बैंच लगाकर वृक्षारोपण किया जाये। साथ ही ग्राउण्ड में खेलकूद की व्यवस्था के लिए बास्केट बॉल कोर्ट/बेण्डमिंटन कोर्ट को बनवाये जाने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। उनको छात्रावास के ग्राउण्ड में बने टॉयलेट जर्जर मिले। इसकी मरम्मत कराने को कहा। साथ ही गार्डन में पर्याप्त रोशन के लिए लाइटों की व्यवस्था की जाये।
राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान श्री मीना को शौचालय में गंदगी मिली। रोशनी की व्यवस्था के लिए छात्रावास के ग्राउण्ड में लाइटें लगवाई जायें। ग्राउण्ड में लगे हैण्ड पम्पों को हटाने के लिए अधिशासी अभियन्ता जल निगम से सम्पर्क करते हुए कार्यवाही करायी जाये।
छात्रों में कमरों में बैड एवं तख्त खराब पाये गये। एक कमरे में पंखा तथा अलमारी खराब पाये जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को मरम्मत कराने एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में तैनात अधीक्षक सुशील कुमार को चेतावनी जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक सुशील कुमार एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती ऊषा उपस्थित रहीं।
Leave a Reply