इंदौर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूट्यूब से सीखी तरकीब

Indore News

मध्यप्रदेश के इंदौर में अन्नपूर्णा पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी इलाके के एक मकान में रहकर नकली नोट छापने का कारोबार चला रहा थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार प्रिंटर और डेढ़ लाख के नकली नोट के अलावा करीब 50 लाख रुपए के कागज बरामद किए हैं। आरोपियों ने यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट प्रिंट करना सीखा था।

पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार – Indore News

इस मामले में पुलिस ने एक सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लाखों रुपए मार्केट में चला चुके हैं। एडीशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक गौरव पुत्र पूनम जैन निवासी सुदामा नगर की शिकायत पर पुलिस ने राजेश उर्फ अशोक पुत्र टेकचंद बारबड़े, गणेश पुत्र कन्हैयालाल ,विक्रम पुत्र भागचंद्र ,प्रेयस पिता चंद्रशेखर और प्रवीण पुत्र झाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही छठे आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने शाहिद कपूर की फिल्म फर्जी देखकर यह काम करना शुरू किया था।

यह भी पढ़ेः -टॉप टेन में सर्वाधिक कमाई वाला ताजमहल और आगरा किला

पुलिस को आरोपियों के पास से चार प्रिंटर, नोट चेक करने की मशीन, इंक ओर नोट गिनने की मशीन के साथ करीब 50 लाख रुपए की कीमत के कागज मिले हैं। वह नोट छापने के लिए शादी या फंक्शन में इस्तेमाल होने वाले कार्ड का इस्तेमाल करते थे। राजेश मूल रूप से बीकॉम तक पढ़ा है। नौकरी नहीं मिलने के बाद उसने यूट्यूब से नोट छापना सीखा। राजेश के साथ पकड़े गए अन्य लोग मार्केट में नोट डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करते हैं। वहीं, नोट चेक करने के बाद उसे मार्केट में लाया जाता था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*