अलर्ट कंप्यूटर-लैपटॉप यूजर्स पर मंडरा नया मालवेयर वायरस का खतरा

मालवेयर के खिलाफ CERT-In की ओर से अलर्ट जारी कर बचने की सलाह कंप्यूटर यूजर्स को दी गई है। बता दें कि CERT-In को भारत की मुख्य कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम माना जाता है। अब इस टीम ने अलर्ट जारी कर यूजर्स को कहा है कि उनका डाटा चोरी हो सकता है। दूरसंचार क्षेत्र को लगातार लुआड्रीम नामक मालवेयर की ओर से टारगेट किया जा रहा है। जिसके बाद अब अलर्ट जारी कर सावधान रहने की सलाह दी गई है।

एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने खुद को सैंडमैन बताया है। वह मालवेयर के जरिए आईपी एड्रेस, ओएस इनफर्मेशन और दूसरे को हैक करने में सक्षम है। यह मालवेयर उन दूरसंचार क्षेत्रों को टारगेट करता है, जो मुख्यतः मध्य पूर्व, पश्चिमी यूरोप और दक्षिण एशिया में यूज होते हैं। टीम की ओर से अंदेशा जताया गया है कि अगर डाटा चोरी होता है, तो इसके खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं।

टीम ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि LuaDream बैकडोर से काम करता है। जो प्लगइंस को बाधित कर सकता है। इसके अलावा डाटा को सिस्टम से आउट करने और कई प्रकार की टेक्नीक से डाटा चोरी करने की क्षमता रखता है। सैंडमैन की खासियत है कि ये बेहद कम समय में जासूसी का काम कर देता है। जो अपनी पहचान को भी नहीं छोड़ता। इसकी पहचान का पता भी नहीं लगता है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*