टॉप टेन में सर्वाधिक कमाई वाला ताजमहल और आगरा किला

यूनिक समय, आगरा। सुंदरता की मिसाल ताजमहल ने भारत में संरक्षित स्मारकों में गत वर्ष सबसे ज्यादा कमाई की। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 143 स्मारकों में ताजमहल 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ सबसे ऊपर आया है। एएसआई ने सिर्फ ताजमहल से ही करीब 25 फीसदी की कमाई की।

लोकसभा में पर्यटन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुगल शासक शाहजहां द्वारा निर्मित प्रेम के इस प्रतीक को देखने के लिए कोरोना काल के वर्ष के दौरान 2020-21 में इसका राजस्व 9.30 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले वर्ष 2019-20 में इस मुगलकालीन स्थापत्य से 92 करोड़ की आय अर्जित की गई थी। इस तरह पिछले तीन वर्षों में 132 करोड़ की कमाई हुई।

ताजमहल के भीतर कब्र को देखने के लिए टिकटों की बिक्री से एएसआई ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई प्राप्त की। आगरा किला ने भी गत वर्ष 4.00 करोड़ रुपये की कमाई की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*