मोदी सरकार इन 12 चीजों पर भी लगा सकती है बैन, जानिए

नई दिल्‍ली। सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कहने वाली केंद्र सरकार अब ऐसी ही 12 और चीजों पर प्रतिबंध लगा सकती है. इसमें सिगरेट बट्स के अलावा, थर्मोकोल और शराब आदि के लिए इस्‍तेमाल होने वाली प्‍लास्‍टिक की बोतल भी शामिल हैं. केंद्र सरकार सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक पर बैन की बात कह चुकी है, लेकिन उसने अब तक ये नहीं बताया है कि वह इसे अमल में कब लाएगी.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सरकार तय क्रम में इस पर प्रतिबंध लगाएगी. एनडीटीवी के अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को देने के लिए सरकार ने ऐसी चीजों की लिस्‍ट बनाई है, जिन पर प्रतिबंध लगाया जाना है. इस लिस्‍ट में प्‍लास्‍टिक के पतले कैरी बैग, छोटी पैकिंग फिल्‍म, प्‍लास्‍टिक के स्‍ट्रा, कटलरी (कप, प्‍याले और प्‍लेट्स) लेमिनेटेड प्‍लेट और दूसरे आइटम्‍स, प्‍लास्‍टिक के छोटे कप और कंटेनर, प्‍लास्‍टिक स्‍टिक, बैलून, फ्लेग, कैंडीज और सिगरेट बट्स को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया जा सकता है.

इसके अलावा सड़क के किनारे लगने वाले प्‍लास्‍टिक के बैनर को भी इस सूची में शामिल किया जा सकता है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड 2022 तक सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक पर पूरी तरह से देश से बाहर करना चाहती है. पीएम मोदी बार-बार सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं. इधर प्‍लास्‍टिक इंडस्‍ट्री से उनके सुझाव मांगे गए हैं ताकि वह बता सकें कि इसके और क्‍या क्‍या विकल्‍प हो सकते हैं.

प्‍लास्‍टिक व्‍यापारियों की अपनी चिंता
प्लास्टिक कटलरी फैक्ट्री चलाने वाले व्यापारी दिनेश भारती ने कहा कि उन्होंने अपने व्‍यापार को विस्‍तार देने की योजना को फिलहाल टाल दिया है. दिनेश ने बताया, ‘हमने 1.5 करोड़ के नए ऑर्डर की योजना बनाई थी, लेकिन प्लास्टिक पर बैन का प्रस्ताव सामने आया है. ऐसे में हमने इसे टाल दिया.’

प्‍लास्‍टिक को पूरी तरह हटाने से सरकार के सामने बड़ा खतरा जॉब से जुड़ा होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, जो नए विकल्‍प खुलेंगे उनसे नए रोजगार की संभावनाएं भी पैदा होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा था, ‘भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से फ्री करने के लिए पहला कदम गांधी जयंती 2 अक्टूबर को उठाया जाएगा.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*