डेरा प्रमुख राम राम रहीम को जल्द मिलती है पैरोल : सूत्र

नई दिल्ली। साध्वी से यौन शोषण मामले में दोषी करार सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को जल्द पैरोल मिल सकती है। राम रहीम ने पैरोल के लिए आवेदन किया हुआ है। राम रहीम की पैरोल को लेकर जेल मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि जेल में बाबा का आचरण अच्छा है। ऐसी रिपोर्ट एसपी जेल ने दी है, बाकि किसी कैदी को पैरोल देनी है या नहीं इसका फैसला कमिश्नर का होता है. हालात दोबारा न बिगड़े इसको लेकर क्या कुछ प्लानिंग है. इसको लेकर हरियाणा के मंत्री ने कहा कि उनका जो काम था उन्होंने वह किया है, बाकी सिविल पुलिस और प्रशासन इसको देखेगा.

अनिल विज ने राम रहीम की पैरोल पर कही ये बात
राम रहीम की पैरोल के मामले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि डेरा प्रमुख को पैरोल मिलना उनका अधिकार है. अगर नियमों के तहत मिल सकती है तो मिलेगी. विज ने कहा कि पैरोल का कानून में प्रावधान है और फांसी की सज़ा पाने वाले दोषी को भी पैरोल मिल सकती है. विज ने कहा सरकार कानून के हिसाब से चलती है औऱ जो कानून कहेगा सरकार वही करेगी. कोई विशेष राहत नहीं दी जाएगी. बता दें कि मंत्रियों के बयान को देखते हुए राम रहीम को पैरोल मिलने के संकेत मिलते हैं.

पैरोल की दरख्वास्त में राम रहीम ने लिखी ये बात
बता दें कि डेरा प्रमुख ने इस बार पुलिस के सामने पैरोल का आवेदन दिया है. वह सिरसा में अपने डेरे में खेती करना चाहता है, लेकिन राम रहीम के लिए जेल की चार दीवारी से बाहर कदम रखना इतना आसान नहीं है. खासकर उस वक्‍त उसका अतीत ही उसके भविष्य के खिलाफ खड़ा हो. हालांकि, जेल अधिकारियों को नहीं लगता कि राम रहीम का आपराधिक रिकॉर्ड कुछ ज्यादा खराब है, तभी तो राम रहीम की पेरोल पर राय मांगने के लिए सिरसा उपायुक्त को दो पत्र लिखा है. उसमें कहा है कि राम रहीम का जेल में आचरण बढ़िया है और न ही वो हार्ड-कोर क्रिमिनल है. अब हार्ड-कोर क्रिमिनल की परिभाषा आपकी और हमारी अलग हो सकती है, लेकिन कानून में जो हार्ड-कोर क्रिमिनल की परिभाषा लिखी गई है, उसके लिहाज़ से राम रहीम वाकई इस श्रेणी में नहीं आता.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*