युवराज सिंह के संन्यास लेने पर भावुक हुए पिता, ये बोले..

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलरांउडर युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युवी के संन्यास के ऐलान के बाद उनके पिता योगराज सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर नाज है। युवराज ने अपने पिता की खातिर सब दुख सहते हुए बाप कि जिद के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया।

योगराज सिंह ने बताया कि हम दोनों ने बैठकर रिटायरमेंट का निर्णय लिया। ये मेरा और युवराज सिंह का निर्णय था। हम दोनों वर्ल्ड कप का ही इंतजार कर रहे थे। अगर युवी वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना चाहता तो मैं उसे खेलने नहीं देता. योगराज सिंह ने कहा कि हम दोनों ने फैसला लिया था कि अगर युवी ये वर्ल्ड कप खेलता है तो उसके बाद संन्यास ले लेगा. लेकिन युवी को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली इसलिए हमने ये संन्यास लेने का निर्णय लिया.

अगले जन्म में मैं युवी का बेटा बन कर

युवराज सिंह के पिता योगराज ने कहा कि उनकी भगवान से यही दुआ है कि वो अगले जन्म में युवराज सिंह का बेटे बन कर आएं और क्रिकेट में देश का नाम रोशन करूं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने कैंसर जैसी बिमारी से जूझते हुए भी देश के लिए अच्छा क्रिकेट खेला. उन्हें अपने बेटे पर फक्र है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*