मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफता-तफरी, कंप्यूटर सिस्टम क्रैश होने से यात्रियों की लगी भीड़

Mumbai-Airport

बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 पर कंप्यूटर सिस्टम क्रैश हुआ है.  टी2 ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से संबंधित है, लेकिन घरेलू उड़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर एक कंप्यूटर सिस्टम क्रैश होने के कारण लंबी कतारें लग गई हैं क्योंकि चेक-इन अब मैन्युअल मोड में किया जा रहा है, जो संभावित रूप से फ्लाइट टेकऑफ़ शेड्यूल को परेशान कर रहा है. बता दें छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट के दो टर्मिनलों में से एक, टी2 ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से संबंधित है, लेकिन घरेलू उड़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘यात्रियों को करीब एक घंटे से बैगेज ड्रॉप के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.‘   सोशल मीडिया पर लोग एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. एयर इंडिया ने उनमें से एक को जवाब देते हुए कहा, ‘हमारी टीम असुविधा को कम करने के लिए लगन से काम कर रही है.’

बता दें दिल्ली के बाद मुंबई एयपोर्ट भारत का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*