
यूनिक समय, नई दिल्ली। इस वर्ष की चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से हो रही है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इसके बाद 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
चारधाम यात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, और हर वर्ष लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड स्थित इन चार पवित्र धामों—गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ—के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसे ‘छोटा चारधाम’ भी कहा जाता है और आमतौर पर यात्रा की शुरुआत हरिद्वार या ऋषिकेश से होती है। यात्रा सड़क मार्ग या हेलीकॉप्टर सेवा दोनों से की जा सकती है।
ऑनलाइन पूजा की सुविधा
जो श्रद्धालु किसी कारणवश यात्रा पर नहीं जा सकते, उनके लिए ऑनलाइन पूजा करवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। 10 अप्रैल 2025 से केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु बदरी-केदार मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट badrinathkedarnath.gov.in पर जाकर पूजा की बुकिंग कर सकते हैं।
बुकिंग कराने के बाद, संबंधित श्रद्धालु के नाम से मंदिर में पूजा करवाई जाएगी और उसके बाद धाम का प्रसाद उनके पते पर भेजा जाएगा।
ऑनलाइन पूजा बुकिंग कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: badrinathkedarnath.gov.in
- खुद को रजिस्टर करें।
- वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- अपनी पसंद की पूजा, भोग या पाठ चुनें।
- पूजा करवाने वाले व्यक्ति का नाम व अन्य विवरण भरें।
- ऑनलाइन पेमेंट करें और रसीद डाउनलोड करें।
इस तरह आप घर बैठे ही पवित्र चारधाम यात्रा का आध्यात्मिक लाभ ले सकते हैं।
Leave a Reply