पूर्व मंत्री आजम खां पर आरोप तय, सरकारी लेटर पैड के दुरुपयोग का मामला

Azam-Khan

-सरकारी लेटर पैड के दुरुपयोग का मामला
-वर्ष 2019 में हजरतगंज थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
लखनऊ, सरकारी लेटर पैड एवं मोहर के गलत इस्तेमाल के मामले में बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व रामपुर से सपा विधायक आजम खां पर एमपी एमएलए कोर्ट में आरोप तय किए हैं। विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने आरोप तय करते हुए गवाही के लिए चार नवम्बर की तिथि तय की है। सुनवाई के दौरान आजम खां व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित थे। इससे पहले 29 सितंबर को आजम खां की ओर से दाखिल उन्मोचन प्रार्थना पत्र कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अदालत में आजम खां पर लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया गया। जिस पर आजम खां की ओर से आरोपों से इनकार करते हुए मुकदमे के विचारण की मांग की गई।

यह था मामला

अभियोजन अधिकारी सोनू सिंह राठौर ने बताया कि आजम खां के खिलाफ एक फरवरी 2019 को हजरतगंज थाने में अल्लामा नकवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया था कि वर्ष 2014 में आजम खां के सरकारी लेटर पैड पर भाजपा, आरएसएस, मौलाना कल्बे जवाद के संबंध में टिप्पणी की थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*