यमुना एक्सप्रेस वे पर उतरा ‘चार्टर प्लेन’, पुलिस ने घेरा बनाया, फोटो खींचने वालों में होड़ मची

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, नौहझील (मथुरा) । गुरुवार का दिन। दोपहर का वक्त। स्थान-यमुना एक्सप्रेस वे का माइल स्टोन 72। यहां पर आसमान से उतरते चार्टर प्लेन (विमान) को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। सड़क पर उतरे विमान को देखकर यमुना एक्सप्रेस वे से गुजर रही बस और कारों में बैठे लोग धड़ाधड़ फोटो खींचने लग गए।

जानकारी के अनुसार दो सीट वाले प्लेन ने नारनौल (हरियाणा) से अलीगढ़ के लिए उड़ान भरी था। प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि उसमें या तो ईधन खत्म हो गया था या फिर कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। संकेत मिलने पर अफसरों से संपर्क साधा गया। इससे पहले विमान आसमान में चक्कर लगाता रहा। पुलिस मौके पर पहुंच गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर दो सीट वाले विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई । ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया ।ं

विमान देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी के लिए विमान कौतूहल बन गया। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया । इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि विमान में पायलट जाग्रत व प्रशुक्षिक उदित गोयल सवार थे। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं । कंट्रोल रूम को खबर देने के बाद मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंच गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*