बरसाना में चाव शोभायात्राओं की धूम

रंगीली गली से लाडलीजी मंदिर तक निकली चाव शोभायात्राएं
बरसाना। श्री राधाजन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आजकल राधाजी को बधाई देने के लिए चाव शोभायात्राओं की धूम मची हुई है। रंगीली गली स्थित भागवत वक्ता मदन मोहन रसिया के निवास से चाव शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल लोगों का चंदन लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में ब्रजगोपियां व कुवारी कन्याएं भी सिरों पर राधारानी की पोशाकें, खिलोने, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, तरह तरह के फल, पंच मेवा आदि लेकर बधाई गाती हुई चल रहीं थीं। शोभायात्रा में लाडलीजी मंदिर के सेवायत गोस्वामी समाज के लोग राधा जन्म की बधाई गायन करते हुए चल रहे थे। इनमें लीलाधर गोस्वामी,तुलसीराम गोस्वामी, कृष्णकांत शर्मा, रमेश गोस्वामी, छैलबिहारी गोस्वामी, माधव, भगवान दास, सत्यनारायण श्रोत्रिय, मदन गोपाल गोस्वामी, दाऊदयाल गोस्वामी आदि थे। चाव के लाडलीजी मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रांगण में बधाईयों के गायन को सुनकर राधाजी के भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे। इसके आयोजन में दिल्ली से आई कमलेश, संजय, मीनाक्षी, राजीव, क्षमा, सोनू दीक्षित,वृंदावन से अनंत कुमार, देवकी नंदन, योगेश, ललिता, राधा, किशोरी, सुधा, बरसाना से श्याम लता, रजनी, अनीता, अमित, मोहनी, अमृतसर से आई अर्चना आदि शामिल रहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*