संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा ने जायंट्स सप्ताह अंतर्गत छटीकरा स्थित श्री गरुड़ गोविंद मंदिर पर आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य मुकेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक उमेश गुड़ेरा व कपिल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल व सप्ताह संयोजक सुभाष चौधरी व मनीष गोयल ने उन्हें स्मृति चिन्ह दिया।
एमएस इवेंट निदेशक मनोज शर्मा ने ह्यठाकुर हमरे रमण बिहारीह्ण वंदना से भजन संध्या का आगाज करते हुए जब ठाकुर जी के श्रृंगार का वर्णनह्यफूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारीह्ण भजन से किया तो जायंट्स भक्ति सराबोर में डूबकर प्रभुलीन हो गये। ह्यछटा तेरी तीन लोक ते न्यारी है श्री गोवर्धन महाराजह्ण व ह्यमन चल रे वृंदावन धाम राधे-राधे गाएंगेह्ण आदि भजन प्रस्तुत किए तो जायंट्स स्वयं को थिरकने से रोक न सके।
श्वेता अग्रवाल, मोहिनी खंडेलवाल, सुशील चौधरी एवं सुमन गोयल ने जायंट्स का स्वागत किया। संचालन मनमोहन गुप्ता ने किया। डीओए नितेश खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जोनल उपाध्यक्ष मोहनबाबू आर्य, निअ पीयूष-सीमा जैन, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, लता अग्रवाल, उमेश-सरिता जुगसना, केवलराम-कविता चंदानी, डीओएफ डॉ. अशोक-अनीता सिकरवार, मनोज-सुनीता सामरिया, डॉ. ललित-डॉ. शेफाली वाष्र्णेय, डॉ. डीडी गर्ग, दीपक अग्रवाल, धर्मेंद्र गर्ग, सुशील चौधरी एवं सीमा गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply