Chhath Puja 2025: पीएम मोदी ने छठ पूजा समापन पर दी हार्दिक शुभकामनाएं, उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ देने उमड़े श्रद्धालु

पीएम मोदी ने छठ पूजा समापन पर दी हार्दिक शुभकामनाएं

यूनिक समय, नई दिल्ली। चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया। इस छठ पूजा समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी श्रद्धालुओं की भलाई एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

पीएम मोदी का संदेश:

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए त्योहार के सफल समापन पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “आज भगवान सूर्य देव को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ के महापर्व का पावन समापन हो गया। इस चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान, हमने छठ पूजा की अपनी भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखी।”

पीएम मोदी ने छठी मैया के भक्तों और उत्सव मनाने वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सभी व्रती भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ इस पावन पर्व का हिस्सा बने हमारे सभी परिवारजनों को हार्दिक बधाई। छठी मैया की असीम कृपा आप सभी के जीवन को सदैव आलोकित रखे।”

PM Modi

देशभर में उमड़ा जनसैलाब:

मंगलवार सुबह, देशभर में हजारों श्रद्धालु नदियों, तालाबों और घाटों पर एकत्रित हुए। यह ‘उषा अर्घ्य’ छठ पूजा के समापन का प्रतीक था, जहां लोगों ने अनुष्ठान किया और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। बिहार में बड़ी संख्या में लोग घाटों और नदी तटों पर उमड़े, जहां उन्होंने सावधानीपूर्वक फूल और फल सहित प्रसाद रखा। समारोह के सुचारू संचालन के लिए प्रमुख घाटों पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे।

वहीं, दिल्ली में यमुना घाट पर, खासकर आईटीओ स्थित हाथी घाट पर, भजनों और मंत्रोच्चार के बीच अंतिम रस्में निभाने के लिए भारी भीड़ देखी गई। छठ पूजा के अंतिम दिन अनुष्ठान करने के लिए वाराणसी के घाटों पर और शास्त्री घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे।

पर्व का कार्यक्रम:

चार दिवसीय छठ महापर्व का यह अनुष्ठान 25 अक्टूबर को नहाय-खाय की रस्म के साथ शुरू हुआ था, जिसके बाद 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य (शाम का प्रसाद) और 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य (सुबह का प्रसाद) के साथ संपन्न हुआ।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Cyclone Montha: भीषण चक्रवात ‘मोंथा’ आज आंध्र तट से टकराएगा, ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट; 54 ट्रेनें रद्द

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*