रिमांड खत्म होने पर इस जेल में जाएंगे चिदंबरम, खानी पड़ेगी जेल की रोटी!

नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया है. गुरुवार को सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. सोमवार तक उन्हें लोधी रोड के सीबीआई हेडक्वार्टर में रात बितानी होंगी. लेकिन उससे भी ज्यादा तकलीफदेह चिदंबरम के लिए ज्यूडिशियल रिमांड होने वाली है।

chidambaram may be lodged in tihar jail after cbi custody will over if not granted bail

बताया जा रहा है कि सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद पी चिदंबरम को ज्यूडिशियल हिरासत में भेजा जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो उन्हें तिहाड़ जेल जाना होगा. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में उनके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है. तिहाड़ के एक अधिकारी ने बताया है कि न्यायिक हिरासत मिलने के बाद चिदंबरम को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. इसकी संभावना देखते हुए उन्होंने चिदंबरम के लिए वहां तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

सीबीआई हेडक्वार्टर में चिदंबरम को ज्यादा सुकून से रखा जा रहा है. अगर उन्हें तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया तो उनके लिए न एसी की व्यवस्था होगी और न सोने के लिए कोई खास इंतजाम. तिहाड़ में उन्हें लकड़ी के तख्त पर सोना होगा. जेल की तरफ से उन्हें ओढ़ने के लिए एक कंबल दिया जाएगा.

chidambaram may be lodged in tihar jail after cbi custody will over if not granted bail

जेल नंबर 7 में रखा जा सकता है चिदंबरम को
अगर चिदंबरम को तिहाड़ भेजा जाता है तो उन्हें वहां की जेल नंबर 7 में रखा जा सकता है. जेल नंबर 7 में आमतौर पर आर्थिक अपराधियों को रखा जाता है. जेल नंबर सात में छोटे आकार के सेल्स और कुछ वॉर्ड्स हैं.

चिदंबरम को लाने से पहले जेल प्रशासन यहां के किसी एक बैरक को खाली करवाएगा. जेल नंबर सात में आर्थिक अपराधियों के साथ महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले लोगों को रखा जाता है.

जेल मैन्युअल के मुताबिक यहां कैदियों को जमीन पर सोना पड़ता है. उम्रदराज कैदियों को यहां सोने के लिए लकड़ी का तख्त दिया जाता है. तिहाड़ में ले जाकर सबसे पहले चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट होगा.

चिदंबरम को जेल का भोजन खाना पड़ेगा. तिहाड़ में दोपहर और रात के खाने में कैदियों को एक कटोरी दाल, एक सब्जी और 4-5 रोटियां दी जाती हैं.

चिदंबरम साउथ इंडियन फूड के शौकीन हैं. अगर वो जेल का भोजन खाना नहीं चाहेंगे तो वो वहां की कैंटीन से कुछ स्नैक्स ऑर्डर कर सकते हैं. तिहाड़ जेल में कैदियों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं लेकिन उसके लिए कोर्ट से आदेश लेना होगा.

जेल मैन्युअल के मुताबिक अंडरट्रायल कैदी अपने परिवार द्वारा दिए कपड़े पहन सकते हैं.

जेल नंबर 1 चिदंबरम के लिए ज्यादा सेफ
पूर्व गृहमंत्री और वित्तमंत्री को सुरक्षा के लिहाज से जेल नंबर 1 में भी रखा जा सकता है. पी चिदंबरम मुंबई हमले के बाद देश के गृहमंत्री का पद संभाल चुके हैं. उस दौरान उन्होंने आतंकवादियों को सबक सिखाने वाले कई कड़े फैसले लिए थे. ऐसे में जेल में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जेल नंबर 1 में भी रखा जा सकता है.

जेल नंबर 1 की सुरक्षा में तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल फोर्स लगाई गई है. पिछले तीन दशक से तमिलनाडु पुलिस वहां की सुरक्षा व्यवस्था देख रही है.

जेल नंबर 1 में कई हाई-प्रोफाइल कैदी रखे जा चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर के टॉप बिल्डर, जिन्होंने आर्थिक अपराध किए हैं, 2जी स्कैम के आरोपी यहां रह चुके हैं. सहारा सुप्रीमो सुब्रत राय को भी जेल नंबर 1 में ही रखा गया था. कॉमनवेल्थ घोटाला मामले में सुरेश कलमाड़ी को इसी जेल में रखा गया था. इसके अलावा इस जेल में 84 सिख दंगों के आरोपी हरिकिशन लाल भगत, तांत्रिक चंद्रास्वामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम को रखा गया था.

जेल नंबर 1 में वॉर्ड्स में अटैच एक्सक्लूसिव किचेन बने हुए हैं. इसके बाथरूम में वेस्टर्न टॉयलेट हैं. हालांकि खाना यहां बाकी वॉर्डों की तरह ही मिलेगा.

सीबीआई कोर्ट ने चिदंबरम को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है. कोर्ट ने कहा है कि दिनभर में आधे घंटे के लिए उन्हें परिवार से मिलने की इजाजत दी जाए और हर 48 घंटे में उनका मेडिकल चेकअप हो.

………………………..

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*