![CM Yogi Mathura Visit](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-17.15.05-678x381.jpeg)
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दीनदयाल धाम में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित उत्पादों को भी निहारा और उत्पादों को और मानव उपयोगी बनाने पर बल दिया । वह सिलाई कढ़ाई करती महिलाओं की स्टॉल पर ठहरे। हाल पूछा। उनका उत्साहवर्धन किया और आगे चल पड़े।
Leave a Reply