जगदीश वर्मा समंदर
मथुरा । ब्रज रज उत्सव का उद्घाटन करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मगोर्रा क्षेत्र के ग्रामीण देवदत्त सिंह की उम्मीदों को फिर से जगा दिया । देवदत्त वर्ष 1978 में अपने खेत की 12 एकड़ भूमि के सरकारी अधिग्रहण से सम्बंधित शिकायत लेकर उद्घाटन समारोह में गये थे । उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे अपना प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंंंचा पायेंगे । लेकिन मुख्यमंत्री ने मंच से ही देवदत्त के प्रार्थना पत्र को अपने पास मंगवा लिया ।
दो दिन पहले वृन्दावन आये योगी आदित्यनाथ मंच के सामने भारी भीड़ में उमड़ते उत्साह को देख गद्गद नजर आये । इसी भीड़ के एक कौने से जब ग्रामीण देवदत्त सिंह ने मुख्यमंत्री को दिखाते हुये प्रार्थनापत्र के कागज लहराये तो उन्होने तुरन्त इसका नोटिस लिया । मुख्यमंत्री ने अपने पीछे खड़े निजी सहयोगी को मंच से नीचे ग्रामीण के पास भेजकर शिकायती कागज अपने पास मंगा लिये । भारी भीड़ में भी अपने समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचते देख ग्रामीण देवदत्त सिंह वहीं से हाथ जोड़कर बार-बार उन्हें धन्यवाद देते रहे ।
देवदत्त सिंह ने बताया कि वर्ष 1978 में मगोर्रा क्षेत्र में ड्रेन निकलने की योजना के दौरान उनके और आसपास के पांच गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया गया था । लेकिन 1980 में ड्रेन निकलने की योजना निरस्त हो गयी । इसके बावजूद ग्रामीणों की जमीन को मुक्त नहीं किया गया । कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर 2001 में तत्कालीन सिचाई मंत्री ने बैठक में किसानों को उनकी जमीन वापस करने के आदेश दिये लेकिन आज तक ग्रामीणों की लगभग 250 एकड़ जमीन के मामले का निदान नहीं हुआ है । देवदत्त ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री तक प्रार्थना पत्र पहुंंचा है। अब शायद वर्षों की समस्या दूर हो जाये ।
Leave a Reply