UP Govt School-उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे कोडिंग

up government school

यूनिक समय,उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र अब कोडिंग सीखेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में लिए गये निर्णय के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लगभग 50 लाख विद्यार्थियों को बुनियादी कोडिंग की शिक्षा प्रदान की जायेगी।

इसके अंतर्गत प्रदेश के कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यार्थी अब कोडिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अवधारणाओं को पढ़ एवं सीख सकेंगे। खबरों की मानें तो, राज्य सरकार द्वारा संचालित 45,000 से अधिक स्कूलों में अगले सत्र यानी 2024-25 से कक्षा छठीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों में कोडिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया जायेगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (State Council of Educational Research and Training) द्वारा विकसित किया गया यह पाठ्यक्रम मूल रूप से विज्ञान विषय में कोडिंग को एकीकृत करेगा। तकनीकी और प्रौद्योगिकी के इस बढ़ते दौर में कोडिंग और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग छात्रों के व्यक्तित्व को विकसित करने में महत्वपूर्ण उपकरण बन गए हैं। दुनिया भर में प्रौद्योगिकी के महत्व और प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए, एनईपी-2020 के अंतर्गत कक्षा 6 के बाद से ही विद्यालयों में कोडिंग अवधारणाओं की शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*