
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद 26 निर्दोष लोगों की हत्या ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव का डर भी बढ़ गया है। ऐसे में चीन का रिएक्शन भी सामने आया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से फोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन किया और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की। चीन ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान दोनों मिलकर तनाव कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाएंगे।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी को इस मामले में ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराया। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तान से संबंधित सभी वीजाओं पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। इसके बाद से 537 पाकिस्तानी नागरिक, जो भारतीय वीजा पर थे, अटारी सीमा के माध्यम से अपने देश लौट चुके हैं।
Leave a Reply