मथुरा में 73.37 करोड़ की लागत से लखनऊ के पैटर्न में बनेगा सर्किट हाउस

73.37 करोड़ की लागत का सर्किट हाउस

यूनिक समय, मथुरा। अब श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में 73.37 करोड़ की लागत से लखनऊ के पैटर्न पर सर्किट हाउस बनाया जाएगा। करीब पांच एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस सर्किट हाउस के डिजाइन को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंतिम रूप दिया गया।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस का निर्माण यूपी वेटरनरी यूनिवर्सिटी के फार्म के पास करीब पांच एकड़ में किया जाना है। पीडब्ल्यूडी ने 73.37 करोड़ की लागत वाले इस नए सर्किट हाउस का प्रेजेंटेशन दिया। पीडब्ल्यूडी की ओर से पेश डिजाइन में कुछ संशोधन सुझाए गए हैं, जिसमें मुख्य द्वार और वीआईपी पार्किंग स्थल शामिल हैं। इस सर्किट हाउस का निर्माण पीडब्ल्यूडी की ओर से कराया जाएगा।

सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस के डिजाइन के अनुसार दो वीवीआईपी और दो वीआईपी सूट्स, 10 जनरल सूट्स, 18 सिंगल सीटर रूम, 70 सीटर कॉन्फ्रेंस हॉल, 72 सीटर कैफेटेरिया का निर्माण कराया जाएगा। दो टाइप सेकंड कमरे भी बनाए जाएंगे। इनके अलावा तीन मंजिला डोरमेट्री बनाई जाएगी, जिसके प्रत्येक तल पर 14 कमरे होंगे।

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली में सर्किट हाउस की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा नए सर्किट हाउस की डीपीआर तैयार कर ली गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*