विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, आधा दर्जन लोग पकड़े

राया (मथुरा)। पुलिस चौकी बिचपुरी क्षेत्र  अंतर्गत गांव अयेरा में दो पक्षों मे मामूली बात को लेकर संघर्ष हो गया।  इस दौरान  पथराव किया गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस के  दो सिपाही घायल हो गए ।

बताया गया कि गांव के पूरन और प्रधानपति गोपाल के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों तरफ से ईट- पत्थर चलने लगे।   सूचना डायल 100 पुलिस को दी गयी।  पीआर बी 1910 व चौकी विचपुरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। पथराव के दौरान पुलिसकर्मी  मुकेश दीक्षित और सुधीर घायल हो गए। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, एसएसआई शिवकुमार शर्मा एवं बिचपुरी पुलिस चौकी प्रभारी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने बबलू पुत्र  रामगोपाल , पूरन पुत्र रामगोपाल , विष्णु पुत्र रामगोपाल , लोकेश पुत्र तोताराम , गायत्री पत्नी विष्णु एवं श्रीमती प्रेमवती पत्नी गोकुल को आदि को हिरासत में लिया। गांव में शांति बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*