Cloudflare Down: एक साथ क्यों बंद हो गई दुनिया की कई वेबसाइट

Cloudflare Down

एक बड़े इंटरनेट आउटेज के बीच कई वेबसाइटों ने ठीक से काम करना बंद कर दिया था। भारत में कई यूजर्स ‘इंटरनेट आउटेज’ का सामना कर रहे थे। दरअसल, Cloudflare कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क पर बेस्ड सर्विसेस ठीक से काम नहीं कर रही थी।

पॉपुलर कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क (CDN) Cloudflare को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. इस आउटेज की वजह से  Zerodha, Groww, Upstox, Omegle और Discord वेबसाइट्स की सर्विस प्रभावित होती है। कई यूजर्स सर्विस के ठप होने की शिकायत कर रहे हैं और कंपनी इसे ठीक करने पर काम कर कर रही है।

Cloudflare की सर्विस ठप होने की वजह से बहुत से यूजर्स को 500 internal server error का मैसेज नजर आ रहा है. ऐसा तब होता है जब किसी वेब सर्विस में दिक्कत…

कंपनी ने बताया, ‘प्रभावित रीजन में Cloudflare साइट्स डाउन होने की वजह से 500 Error नजर आ रहा है. इस घटना की वजह से हमारे नेटवर्क में सभी डेटा प्लेन सर्विस प्रभावित हुई हैं।

ये सभी वेबसाइट्स Cloudflare नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करती हैं. कंपनी का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. Cloudflare ने बताया है कि दिक्कत को खोज लिया गया है और उसे ठीक किया जा रहा है।

इसने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि समस्याएं कैसे आई थीं, या क्या उन्हें ठीक किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*