कार्यालय संवाददाता
मथुरा। कान्हा की जन्म लेते ही मंगलवार को घनघोर हुई बारिश से सड़कें पानी में डूब गई। कई इलाकों में पानी भर गया। लोगों को निकलने में परेशानी हुई। वाहन भी पानी में फंस गए। बाजारों में दुकानों के आगे पानी हिलोरे मारने लगा। श्रावण मास में बारिश जितनी उम्मीद थी, उतनी बारिश नहीं हुई। भादो में अजन्मे का जन्म होते ही आसमान में छाए बादल बरस पड़े। यह बादल बरसे तो ऐसे बरसे कि सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। नाले फिर से उफन पड़े। किसी ने सोचा नहीं था कि कुछ घंटे की बारिश ऐसे कहर ढाएगी। नए एवं पुराने बस स्टेशन के पास रेलवे पुलों के नीचे पानी भर गया। ग्रामीण इलाकों से मिल रही खबरों के अनुसार मंगलवार को अच्छी खासी बारिश हुई है। कच्चे रास्तों में पानी भरने से आवागमन बंद हो गया है।
Leave a Reply