
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मौजूद रहे। यहां उन्होंने छोटे बच्चों के साथ जन्माष्टमी मनाया। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा रही।
देशभर में जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर खूब उत्साह देखी गई। मुख्यमंत्री ने कृष्ण बने बच्चों के साथ सेल्फी ली और बच्चे भी उन्हें देख खूब खुश नजह आए।

मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए बच्चे एक-एक कर आते गए और उन्हें सेल्फी लेने से जन्माष्टमी के दिन मना भी नहीं किया गया।

योगी के चेहरे बच्चों को देख खिल उठे। बता दें कि श्रीकृष्ण का अवतार भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि में आधी रात को हुआ था।

जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण बने बच्चे बहुत प्यारे लग रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे के रूप में साक्षात कृष्ण जी ही मौजूद हैं।

योगी इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किए। उन्होंने बच्चों को गुड़िया दिया। बच्चे गुड़िया पाकर खुश हो गए।

गोरखनाथ मंदिर में कई सारे बच्चे आए थे। कोई कृष्ण बना था तो कोई राधा बनी थीं। सबने साथ में फोटो भी खींचवाए।

मंदिर में योगी आदित्यनाथ बच्चों को गोद में रखकर खेलाते नजर आए। मंदिर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली।
Leave a Reply