![yogi Yogi adityanath CM UP](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/01/yogi.jpg)
प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने लखनऊ में नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस की जयंती के मौके पर परिवर्तन चौक पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होने कहा कि आजादी के आंदोलन मे अनेका ऐसे अवसर थे जिसके कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस भारत की राजनीति में स्थापित हो सकते थे। लेकिन उन्होने उन्होंने हमेशा क्रांति का मार्ग चुना। उन्होंने ने कहा कि देश के हर नागरिक के मन में देशभक्ति का भाव पैदा हो और हम सब अपनी राष्ट्रीयता के मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव को सदैव निखार सकें।
Leave a Reply