सीएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की, कोह में टीम के साथ भ्रमण किया

मथुरा। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने  ब्लाक फरह  में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने पर ग्राम कोह में अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ भ्रमण किया । उन्होंने जनता से साफ सफाई का रखने, मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पानी को न ठहरने देने की अपील की।  क्षेत्रीय नोडल अधिकारी डॉ दिलीप कुमार एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. पारुल मित्तल  की देखरेख में ग्राम कोह में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है । दवा का वितरण किया जा रहा है एन्टी लार्वा के अतिरिक्त फौगिंग भी करायी गयी । कहा कि जिन गांवों / क्षेत्रों में डेंगूं / चिकुनगुनियां के मरीज मिलते हैं वहां शासन के निदेर्शानुसार कार्यवाही की जा रही है । मरीज के सापेक्ष 50 कान्ट्रेक्टस के रक्त पट्टिकाओं द्वारा अन्य मरीजों का पता लगाना । मरीज के सापेक्ष 50 घरों का सर्वेक्षण / सोर्स रिडक्शन किया जाना । उस गांव / क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंम्प लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ रचना गुप्ता ने जनता से अपील की है कि वे अपने आस पास सफाई रखें। घरों में कूलर फ्रिज के पास , गमले के नीचे रखी प्लेट , पशु पक्षियों के पानी पीने बर्तन , फ्रिज के पीछे , छतों पर रखे कबाड़ , पुराने टायर ऐसी जगहों पर पानी अधिकांशत: भर जाता है उस पानी को साफ करायें । डेंगू हमेशा साफ पानी में पनपता है। इसलिए सर्व प्रथम हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि पानी को अधिक दिनों तक इकट्ठा न होने दें ।  हर सप्ताह इन जगहों की सफाई अवश्य करें । पानी को न ठहरने दें चाहें तो सप्ताह का एक दिन निश्चित कर लें जैसे रविवार ।  बुखार होने पर डाक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें ।  सरकारी अस्पताल अथवा सी.एच. सी. / पी. एच. सी.  में रक्त की जाँच करायें ।  डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए शरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र ही  पहनें । मच्छरों से बचने के लिए सोते समय  मच्छरदानी को इस्तेमाल अवश्य करें ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*