यूनिक समय, मथुरा। जिले में बुधवार से विटामिन-ए सम्पूर्ण अभियान की शुरूआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिला कर की। सीएमओ ने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित अन्य बीमारियों से बचाने के लिए अभियान के दौरान नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाए जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में विटामिन-ए की कमी को दूर करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है ।
डीएचईआईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण के साथ विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। विटामिन ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा।
Leave a Reply