कोसीकलां। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने शनिवार की सुबह सरकारी अस्पताल पहुंच गई। यकायक आई सीएमओ को देखकर स्टाफ में खलबली मच गई। उन्होंने अस्पताल के वार्डों में व्यवस्थाओं को जांचा। सफाई व्यवस्था और वार्डों के रख-रखाव को लेकर असंतोष जताया। कई जगह गंदगी और लापरवाही मिलने पर लताड़ लगाई।
स्टाफ नर्स और डॉक्टर से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल में आए लोगों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत की। एच.एफ.एन.सी बैड्स, सघन बाल रोग चिकिस्तक इकाई पीडियाट्रिक इंटोसिव केयर यूनिट, दवाई कक्ष तथा कोविड वैक्सीन का जायजा लिया। अस्पताल के आसपास पानी भरा होने के साथ घास-फूस को देखकर तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। शौचालय बालक में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मचारियों की खिंचाई की। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में इस समय वैंटिलेटर हैं वार्ड के सभी बैडों पर आॅक्सीजन सिस्टम लगाए गए हैं।
Leave a Reply