मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन को आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस के मनमाने प्लान के कारण स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक रोकने के लिए लगाए गए बैरियर से स्कूल बसों को भी नहीं निकलने दिया जा रहा।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के वृंदावन दौरे को लेकर यातयात प्लान बनाया गया था। इस प्लान के तहत शहर में जगह जगह बैरियर लगाए गए हैं। यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम चौराहा पर लगाए बैरियर से चार पहिया वाहनों को निकलने नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत उठानी पड़ी।
वृंदावन के हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की बस छात्राओं को छोड़ने रंगनाथ मंदिर तक आई। स्कूल बस जब बच्चों को छोड़ कर वापस जाने लगी तो नगर निगम चौराहा पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मीयों ने उसे वापस स्कूल नहीं जाने दिया। बस के ड्राइवर ने बताया कि वह बस को वापस स्कूल ले जा रहा है लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा।
श्रद्धालुओं के वाहन रोकने से वह नाराज हो गए। गुरुग्राम से आए जगपाल ने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर यमुना का पानी आ गया है यहां योगी जी आ रहे हैं बाहर जाएं तो कहां से जाएं। खासी दिक्कत हो रही है। उत्तराखंड से आए श्रद्धालु ठाकुराल ने बताया कि इस तरह से प्लान नहीं बनाए जाते।
नगर निगम चौराहा पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसपी ट्रैफिक देवेश शर्मा ने जब देखा कि श्रद्धालु अपना विरोध जता रहे हैं तो उन्होंने कुछ देर उनसे बात की लेकिन गुस्सा दिखने पर गाड़ी में बैठकर निकल गए।
Leave a Reply