
मथुरा। मांट तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक फरियादी को लेखपाल की शिकायत करना मंहगा पड़ गया। उसको एसडीएम ने पुलिस से गिरफ्तार करा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तहसील मांट में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में खोड़ा निवासी उदयवीर सिंह क्षेत्रीय लेखपाल की शिकायत करने के लिए आए तो एसडीएम मांट ने फरियादी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बैठवा दिया। पीडित उदयवीर सिंह ने बताया कि लेखपाल से जमीन की पैमाइश कराने की बात कही तो लेखपाल ने दूसरे पक्ष से रिश्वत लेकर उसकी जमीन की पैमाइश कर जमीन में ही सरकारी जमीन निकाल दी। जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो अधिकारियों ने फर्जी बताते हुए फरियादी को ही थाने में बैठा दिया।
————————————————
Leave a Reply