मानसून की दस्तक: 48 घंटे में गोवा समेत इन इलाकों में दस्तक देगा मानसून

दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून को मानसून गोवा और कोकण में दस्तक दे देगा। वहीं, 24-25 जून तक महाराष्ट्र के सभी इलाकों में मानसून की बारिश शुरू होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि उत्तर भारत के भी कई इलाकों में भी बारिश शुरू हो गई है। सोमवार से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिनों तक बारिश के हालात बने रहेंगे. साथ ही गरज के साथ हल्की होने की उम्मीद है. देश में मानसून ने कर्नाटक, मैसूर और पूर्वोत्तर में गंगटोक तक दस्तक दे दी है. हालांकि, अब भी मानसून अपने सामान्य समय से लगभग दस दिन पीछे चल रहा है।

Monsoon Rain Update: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई है.

मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट के अनुसार बदलते मौसम के चलते 19 जून तक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद के इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ रुक-रुककर बारिश की गतिविधियां होने की उम्मीद है.

मानसून का आगमन इस साल देरी से हुआ है. इस कारण दिल्ली में भी इसका आगमन जुलाई के पहले हफ्ते तक होने की उम्मीद हैं।

मानसून देरी से आया लेकिन अब पकड़ेगा रफ्तार- मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात ‘वायु’ के कारण बने मौसमी प्रभाव से यह बारिश हो रही है. राजस्थान में जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के आने की उम्मीद है. एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले पखवाड़े में मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है.

यह बारिश खरीफ फसलों की बुआई के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के धीमे होने के कारण अब तक होने वाली बारिश में 43 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. मानसूनी बादलों की चाल भी संतोषजनक नहीं रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*