सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण करें प्रतिबंध: शैलेन्द्र सिंह

यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निकाय के सभी वार्डों में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के निर्देश दिए।

श्री सिंह कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा तथा पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कांस्ट्रक्शन वेस्ट, ई-वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा कर रहे थे। नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि अपने -अपने क्षेत्रों के सभी वार्डो में स्वच्छता का विशेष ध्यान देकर कूड़ा का उठान समय से करायें। उन्होंने सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।

डीएम ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों से अपशिष्ट उठान के निर्देश दिए। इसका समय- समय पर निरीक्षण भी सभी निकायों के अधिकारी करें। डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में प्रदूषण से संबंधित कार्यों कर निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराएं। एमआरएफ सेंटर के चल रहे निर्माण कार्य को समय से पूरा कराए। इसी क्रम में नगर विकास डूडा विभाग की समीक्षा करते हुए जनपद की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को पीएम स्वनिधि के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। लाभार्थी के केवाईसी के साथ ही पीएम स्वनिधि में पैसा जमा करते रहें, इसके लिए प्रयास किया जाये।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायतों को साफ-सुथरा रखा जाए तथा कहीं पर भी जलभराव न हों, इसके लिए बेहतर उपाये किए जाये। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कूडा अधिक समय तक न पड़ा रहें। इसके लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*