प्रभारी मंत्री ने विकास योजनाओं की समीक्षा की
मथुरा। जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि विकास संबंधी सभी परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाए। जो भी अधिकारी विकास कार्यों में लापरवाही बरतेगा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों से जनपद में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित है। विकास कार्यों की किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। यदि कहीं कार्यों में पूरा करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उसको बतायें। उसका हर संभव निराकरण किया जाएगा। बिना वजह कार्यों को लटकाये नहीं रखें।
बैठक में विधायक पूरन प्रकाश, विधायक कारिंदा सिंह ने कई जनहित के मुद्दों की तरफ प्रभारी मंत्री और जनपद के अधिकारियों को ध्यान खींचा।
बैठक में डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा, सीडीओ रामनेवास, पीडी, डीडीओ, पीडब्लूडी, आरईएस, सिंचाई विभाग, विद्वुत विभाग, मंडी समिति, जिला पंचायत, पंचायत राज विभाग के अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश चौधरी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply