दामोदरपुरा से गोकुल बैराज तक कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

जिला संवाददाता
मथुरा। अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर शुरू की गई मुहिम भाजपा गद्दी छोड़ो अंतर्गत कांग्रेसियों ने दामोदरपुरा से गोकुल बैराज मोड़ तक पैदल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओंं ने हाथों में तख्तियां व झंडे लेकर लोगों से दलित, मजदूर, किसान व व्यापारी विरोधी सरकार को आगामी 2022 के चुनाव में उखाड़ फेंकने की अपील की।

मुख्य अतिथि कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशासन के कारण लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दी है। सभी मोर्चों पर विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है। जिस तरह अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देश में बुलंद हुआ था, उसी तरह अगस्त क्रांति के मौके पर भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा बुलंद किया गया है।

पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन व वरिष्ठ नेता भोला यादव ने कहा कि देश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है। शहर अध्यक्ष एमएम शर्मा व महिला जिला अध्यक्ष नीलम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि  बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराध के प्रति प्रदेश सरकार संवेदनशील नहीं है।  कार्यक्रम में पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहन सिंह, कमल सागर, राहुल अरोड़ा, आदर्श शर्मा, पीपी सिंह, दिनेश शर्मा एडवोकेट, चौधरी मोहन सिंह, अजय शर्मा गिरोली, गिर्राज निषाद, राजकुमार नौहवार, पूर्व प्रधान दिवाकर, पार्षद तिलकवीर सिंह तथा पार्षद ध्रुव शर्मा आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*