अमित शाह के मथुरा आगमन पर कांग्रेस विरोध करेगी, गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा न होने तक आंदोलन जारी रहेगा

संवाददाता
मथुरा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विकास बाजार स्थित राष्टÑपिता महात्मा गांधी के सामने धरना दिया। कहा कि मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री  अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त न करना अन्याय है। अधर्म है। कहा कि अजय मिश्र के  पुत्र आशीष मिश्र  द्वारा साथियों के साथ गाड़ी से कुचल कर किसानों की हत्या करने के मामले पर इस्तीफा की मांग, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा किसानों को खाद बीज उपलब्ध न कराने के विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन दिया।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि खून से सनी हुई भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा प्रदेश में अराजकता का नंगा नाच है। कहीं कोई कानून व्यवस्था दिखाई नहीं देता ।  जगह-जगह हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं हो रही है। थानों में टॉर्चर करके लोगों को मार दिया जाता है ।फिर भी मोदी और योगी की सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए कहती है कि प्रदेश में कानून का राज है। जिलाध्यक्ष ने  कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मथुरा आने पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी/ महासचिव प्रकाश प्रधान ने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर हमला बोला। कहा कि इस सरकार में हर कोई परेशान नजर आ रहा है।

मथुरा के प्रभारी छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्री गणेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा इस्तीफा न दिए जाने पर कांगे्रेस सड़क पर आंदोलन करती रहेगी। युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम ने जनता से  आने वाले चुनावों में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों से देश के लोकतंत्र को बचाइए वरना बेगुनाह लोगों की लाशों पर घिनोनी राजनीति करने वाले लोग देश को दंगों की आग में झोंक देंगे। इस मौके पर  एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पचौरी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर,  एनएसयूआई के प्रदेश सचिव काशान रिजवी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष योगेश गौतम, शिशुपाल चौधरी, कमल सागर अजय कुमार, राहुल चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*