कार्यालय संवाददाता
मथुरा। 25 सितंबर को गरीब मेले में शामिल होने सांगीपुर गईं प्रतापगढ़ की विधायक तथा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थकों पर प्रदेश सरकार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में मंगलवार को जनपदभर के कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। कचहरी स्थित पेट्रोल पंप पर पहले कांग्रेसजन एकत्रित हुए। नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना दिया गया। फिर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम के पास गए। जाते समय पुलिस से झड़प हुई और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया।
पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी लगाए गए मुकदमों की निंदा की। यह मुकदमे सरकारी तानाशाही को दर्शाते हैं। प्रदेश सरकार गरीब मेला लगाकर जनता को मूर्ख बनाना चाहती है। जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने बताया कि कांग्रेस के दोनों नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जाना हिटलरशाही रवैया है। प्रदेश सरकार अपनी ही विरोधाभासी नीतियों से घिर गई है।
जनता धर्म के नाम पर मूर्ख बनाने वाली भाजपा को अब की दफा करारा जबाव देगी। शहर अध्यक्ष एमएम शर्मा ने बताया कि अब समय आ गया है जब प्रदेश की जनता को सड़क पर उतर कर कांग्रेस का साथ देना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मुकेश धनगर, राजेंद्र शर्मा, सिम्मी प्रखर चतुर्वेदी, श्याम बिहारी पालीवाल पार्षद चौधरी तिलक वीर सिंह, अनिल कुमार कुलश्रेष्ठ ,रणबीर सिंह पांडव, नईम फारुकी, दीपक पाठक तथा पी पी सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply